बौहरे बाली देवी पर हजारों लोगों ने पाया प्रसाद, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
हाथरस: नवरात्रि के पावन पर्व के चलते रामनवमी के दिन मुरसान गेट स्थित माता बौहरे वाली मंदिर पर सैकड़ों भक्तजनों ने दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। इसी के चलते मुरसान गेट पर श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन करने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया, वही भक्ति के गानों पर डांस कर भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।
Post a Comment