2023

 *जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार* 

अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी  श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव  के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत नगला सड़क, लहरा, गढ़ी तजना,हेमा नगला, हतीसा,नगला नंदू तथा थाना कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र,सादाबाद गेट क्षेत्र, चामड गेट  आदि क्षेत्रों में दबिश /छापेमारी की कार्यवाही


  की गई , साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न  होटलों/ ढाबों की भी सघन तलाशी ली गई। 

इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई ।

कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, कुलदीप चौहान, आ. नि. क्षेत्र 03 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे।



थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा पुलिस मुटभेड़ व गौवध अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*




दिनांक 28.10.22 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एटा की तरफ से ट्रक संख्या RJ 05 GA 4026 के अवैध रुप से गौवंश भर कर आ रहा है । पुलिस द्वारा रेलवे फाटक से एटा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सघन चैकिंग की जा रही थी । कुछ समय उपरान्त ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने पुलिस बल को जान से मारने की नीयत से ट्रक चढाने का प्रयास किया तथा अपने आपको घिरा देखखर ट्रक से तीन व्यक्ति उतर कर भागे और तीनो ने पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किए, जिनसे पुलिस वाले बाल बाल बचे। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए थे। तथा ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 को खोलकर देखा गया था तो उसने 30 गौवंश बरामद हुए थे जिन्हे महामई सलावतनगर गौशाला में छोडा गया था । जिसके उपरान्त थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अज्ञात के विरुद्द अभियोग पंजीकृत किया गया था। 


जिसके उपरान्त उक्त अभियोग में बरामद ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 व सुरागरसी पतारसी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त नाजिम खान पुत्र छिद्दा निवासी गांव ओवरी थाना असमौली जिला सम्भल का नाम प्रकाश में आया था, जिसको गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदो में गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत है



थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


दिनांक 17.04.2023 को वादी श्री कालीचरन गौतम पुत्र हजारी लाल गौतम निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम फौज से रिटायरमेंट होकर अपने घर आ गया था । वादी का भाई अनिल(मृतक) व उसकी पत्नी मे आए दिन झगडा होता रहता था । दिनाक 15/16.04.2023 की रात्रि मे मृतक पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति अनिल की मारपीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमोर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उक्त प्रकरण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुए संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन व लाभप्रद सूचना की मदद से दिनांक 18.04.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम गोलनगर थाना मुरसान जिला हाथऱस व 01 सहअभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग में अभियुक्त चमन उपरोक्त प्रकाश में आया था, जिसको आज दिनांक 06.05.2023 को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की गई

 मुरसान । कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपुरी खेत में आज सुबह करीब 5 बजे एक गोली लगा युवक का शव खेत में पड़ा मिला।


खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी, वही गांव फ़रसौटी व बिचपुरी में सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। वही मृतक युवक की पहचान पड़ोस के गांव फरसौटी निवासी आकाश कुमार पुत्र मुनेश उम्र 27 बर्ष के रूप में हुई। 

वही मृतक आकाश की मौसी गुड्डी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी फ़रसौटी ने बताया  कि उसकी छोटी बहन कमलेश पत्नी मुनेश कुमार गांव में ही रहती थी। और वही उनका बेटा आकाश उम्र करीब 27 वर्ष से उनके पास रहता था। बता दे कि आकाश कल देर शाम को दो युवकों के साथ मुरसान की तरफ गया था। जब आकाश घर पर आया तो 2 मिनट रुकने के बाद वापस चला गया। और दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद आकाश मुरसान से घर वापस नही आया। रविवार की सुबह करीब पांच बजे बिचपुरी गांव के एक युवक ने गुड्डी देवी के घर पर फोन करके बताया कि आकाश का शव गांव के खेत में पड़ा होने की सूचना दी।  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक की मौसी और मोसेरे भाई घटनास्थल पर पहुंच गए। और वही युवक की पहचान आकाश पुत्र मुनेश कुमार उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई। आकाश कुमार के पिता मुनेश कुमार काम के सिलसिले में गांव से दिल्ली चले गए थे  और दिल्ली में ही किराए पर घर लेकर रहकर एक फैक्ट्री में काम करने लगे। वही आकाश ने अपनी मौसी के यहां रह कर पढ़ाई की। कुछ समय पहले आकाश भी दिल्ली में एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर नौकरी करने लग गया था । एक दिन पहले ही आकाश अपनी मौसी गुड्डी देवी के पास गांव फरसौटी रहने के लिए आया था। वही बिचपुरी गांव मे आकाश के पिता मुनेश के खेत हैं और खेत मे ही दादी बाबा की समाधि बनी हुई है। रविवार सुबह समाधी के पास ही खून से लथपत आकाश के सिर मे गोली लगा शव पड़ा मिला। और पास में बनी दादी बाबा की समाधि के ऊपर व पिस्टल रखी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही मुरसान कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ही फॉरेंसिक टीम व डाँग स्कॉर्ट को बुला किया गया । सूचना मिलते ही  एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ सादाबाद गोपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। मुरसान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मुरसान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी  मुरसान योगेश कुमार का कहना है। सुबह खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। मामले की गहराइयों से जांच की जा रही है ।


 चेयरमैन श्वेता दिवाकर आज लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में हुई शामिल



हाथरस। आज नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्याशाला आयोजित की गई। आयोजन में हाथरस की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्वेता दिवाकर ने की सहभागिता। यह आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से किया गया। सुबह के सत्र में कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शाम को चार बजे कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही तेज रफ्तार विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की बात कहते रहे हैं। प्रदेश में चुने गये महापौर और अध्यक्षों को सदन और बोर्ड संचालन से जुड़ी बारीकी के बारे में बताया गया। विकास कार्यों के लिए योजना बनाने से लेकर फंड जुटाने तक और योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी क्या भूमिका होती है। ऐसे की मुद्दों के बारे में कार्यशाला में बताया गया।


 ट्रैफिक पुलिस से परेशान टैंपू चालकों ने जिला मुख्यालय पहुंच सौंपा ज


हाथरस। जनपद में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से परेशान होकर टैम्पू चालकों ने अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन और कार्यवाही की करी मांग की पूरा मामला जिला मुख्यालय का है जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कार्यवाही से परेशान होकर टैम्पू चालकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें टैंपू चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी गाड़ियों को पंचर कर देते हैं टेंपो चालकों की समस्या सुन जिलाधिकारी द्वारा उन्हें उनकी समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया गया और कहा कि जो दोषी होंगे उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी ।

 



थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


 



थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद ।



थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


 


 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 



मां की लाश को 6 साल घर में रखा, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक, करता रहा ये काम



कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो लोगों को एक बड़ा सदमा दे जाती हैं. वैसे तो हर इंसान का मरना तय होता है और लोग ये जानते भी हैं, लेकिन इसके बावजूद वो मोह-माया में पड़ जाते हैं और अपनों के जाने से इतना दुखी हो जाते हैं कि अपनी ही सुध-बुध खो बैठते हैं. हालांकि समय के साथ धीरे-धीरे लोग मौजूदा हालात में एडजस्ट हो जाते हैं और मरने वाले व्यक्ति की यादों के सहारे जीने लगते हैं. वैसे दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मरे हुए लोगों के शरीर को पैसा कमाने का जरिया बना लेते हैं और ऐसी अजीबोगरीब हरकत कर देते हैं कि जानकर लोगों को यकीन ही नहीं होता. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.


मामला कुछ यूं है कि एक शख्स अपनी मरी हुई मां की लाश के साथ महीने नहीं बल्कि 6 साल से रहता आ रहा था. वह ऐसा क्यों कर रहा था, जब आप इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो आपके लिए यकीन करना ही मुश्किल हो जाएगा. आपने ऐसे कुछ मामलों के बारे में सुना होगा कि लोग अपने करीबियों को अपने से दूर जाने नहीं देना चाहते, ऐसे में वो उसके शव के साथ महीनों या साल बिता देते हैं, पर ये मामला वैसा नहीं है. इसकी कहानी कुछ और ही है. मामला इटली का है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की मां का नाम हेल्गा मारिया हेंगबर्थ (Helga Maria Hengbarth) था. एक दिन जब उसकी मौत हो गई तो उसके बेटे ने उसके शव को करीब 6 साल तक संभाल कर रखा और इसकी भनक पड़ोसियों तक को भी नहीं लगी. हालांकि पड़ोसियों ने पूछा कि उसकी मां कहां है, तो इसके जवाब में शख्स ने उन्हें बताया कि वो जर्मनी चली गई है, जहां उसका घर था. ऐसे में लोगों ने भी उसकी बातों पर यकीन कर लिया और कभी उसके घर में झांक कर भी नहीं देखा कि अंदर का नजारा कैसा है.

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स अपनी मर चुकी मां के नाम से इतने साल तक पेंशन उठाता रहा. उसने डेढ़ करोड़ रुपये से भी अधिक पेंशन उठाया था. इस मामले की सच्चाई तब सामने आई जब अधिकारियों को शक हुआ कि आखिर हेल्गा मारिया ने 6 साल से अपने हेल्थ कार्ड से कुछ क्लेम क्यों नहीं किया.

इसके बाद अधिकारी सीधे उसके घर पर आ धमके और अंदर का नजारा देख कर दंग रह गए. उन्होंने देखा कि बिस्तर पर एक पैक की हुई लाश पड़ी हुई थी, जिसकी शिनाख्त हेल्गा मारिया के रूप में हुई. ऑटोप्सी से पता चला कि उसकी मौत को 6 साल हो चुके थे, लेकिन उसका 60 साल का बेटा उसके नाम से लगातार पेंशन उठाए जा रहा है




थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत फिरौती हेतु अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपह्रत को सकुशल किया बरामद, अपहृत के साथी


द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम ।*


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, अवैध असलहा कारतूस, फिरौती हेतु लिये रूपयों में से शेष 18000 रू0 नगद बरामद*


अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2023 को बनी सिंह पुत्र नरसी सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन हाल निवासी ग्राम नगला खान थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि उनका पुत्र देवेश कुमार (उम्र करीब 17 वर्ष 06 माह) बाजार जाने के लिए कहकर घर से गया था, जो वापस नही आया है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । 


पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध श्री सुरेन्द्र सिंह व एसओजी टीम व सर्विलांस सेल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड, सीसीटीवी फुटेज व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अपह्रत के दोस्तों द्वारा ही अपने दोस्त देवेश कुमार के अपहरण की साजिश करके फिरौती मांगने की घटना का सफल अनावरण किया गया है ।


*पूछताछ का विवरण-* इस घटना के अनावरण हेतु सर्वप्रथम पुलिस द्वारा आने-जाने वाले रास्ते/बाजार में लेगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसके माध्यम से पता चला की आशीष पुत्र यतेन्द्र शर्मा निवासी सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर अपह्रत गया है । अभियुक्त आशीष उपरोक्त को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया पैसो की जरूरत के लिये उसने अपने दोस्त 1-अभिषेक उर्फ अभी 2-दीपक 3-योगेश उर्फ विशम्भर के साथ मिलकर अपने दोस्त देवेश पुत्र बनी सिंह का अपहरण कर फिरौती में पैसा बसूलने की प्लानिंग बनायी । उसने दिनाकं 25.05.23 को अपह्रत को फोन कर अपनी गर्लफ्रेन्ड से मिलवाने के लिए कहा और दिनांक 26.05.23 को प्रातः 10 बजे अपह्रत को साथ लेकर हाथरस बाजार आया । तत्पश्चात पूर्व योजना के मुताबिक इगलास अडडे से दीपक को पीछे बैठा लिया एवं दूसरी मोटरसाईकिल पर अभिषेक उर्फ अभी व योगेश उर्फ विशम्भर पीछे-पीछे चल रहे थे ।  सिकन्द्राराऊ से एटा वाले रोड पर फूलई के पास पहुँचकर अपह्रत (देवेश) के फोन से अपह्रत द्वारा अपह्रत के पिता से अपह्रत को छोडने के बदले पहले 40 लाख रूपये की माँग की फिर 30 लाख की फिर 20 लाख की मांग की गई । अभियुक्तगणों द्वारा एक जनसेवा केन्द्र का नम्बर दिया गया जिसमें अपह्रत के पिता द्वारा 20,000 रू0 डाल दिये थे । इसी क्रम में अभियुक्त आशीष उपरोक्त अपह्रत को अन्य तीन अभियुक्तगणों के सुपुर्द कर अपनी मोटरसाईकिल से अपने गाँव आ गया, एवं अपह्रत के घरवालों के साथ उसे ढुंढवाने का नाटक किया । अभियुक्त आशीष द्वारा बताया गया कि योजना के मुताविक न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रात मे अभिषेक, दीपक, योगेश तीनो लोग देवेश को लेकर वहीं रूकेगे । इसी क्रम में पुलिस द्वारा न्यू रेलवे स्टेशन हाथरस ओवर ब्रिज से तीनों अभियुक्तों व अपह्रत को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।





थाना मुरसान पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे के अऩ्दर थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण


करते हुये घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, अवैध असलाह-कारतूस बरामद ।*


अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2023 को वादी गोपाल पुत्र रूपकिशोर निवासी कस्बा व थाना मुरसान जनपद हाथरस द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी कि वह दिनांक 23.05.2023 को दोपहर के समय ग्राम जवाहर से अपने घर के लिए अपनी मोटरसाइकिल नं0-UP86Z 6452(टीवीएस स्पोर्ट, रंग लाल) से वापस आ रहे थे, तभी ग्राम नगला हेमा के कच्चे रास्ते पर खेतों के नजदीक अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा उनके साथ मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गई थी । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।


उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मुरसान को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा धरातलीय साक्ष्य व मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.0 मात्र 24 घंटे के अऩ्दर मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नं0-UP86Z6452, 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं दो मोबाईल फोन बरामद हुए है । 


अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने अपने सहअभियुक्त राम पुत्र अशोक निवासी नगला श्योरा थाना इग्लास के साथ मिलकर दिनांक 25.05.2023 को थाना महावन जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला पूठा के पास से एक बुलट मोटरसाईकिल लूटी थी । 






 हाथरस,व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है

              अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान पूर्णरूपेण सहयोग रहा

             सासनी कोतवाली के अंतर्गत दिनांक 9 मई को एक 55 वर्षीय महिला जो गंभीर रूप से बीमार थी को बागला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 22 मई की रात को उक्त महिला की मृत्यु हो गई, अज्ञात होने के कारण अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई,

           पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया

          अंतिम संस्कार सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान ,प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले, नितिन अग्रवाल, रोमी ठाकुर ,अमित गुलाटी ,भगवानदास वर्मा, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, महिला पीआरडी नीरज कुमारी सिंह मौजूद रहे।थे

 Atique Ahmad : अतीक और अशरफ अहमद की कब्र पर 40वें दिन ये क्या हो गया! किसी ने नहीं सोचा था कि होगा..


अतीक अशरफ के मरे हुए पुरे चालीस दिन हो गए हैं 40 वे दिन फातिहा पढ़ने का और फूल चढ़ाने का रिवाज हैं अतीक और अहमद के कब्र पर कोई फूल चढ़ाने नही आया खबर है कि अतीक के रिश्तेदार जेल में हैं या तो फरार चल रहे हैं


अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार श्री सुदर्शन सिंह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम तथा अलीगढ़ प्रवर्तन टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत हतीसा,नंगला सिंघी,नगला दया, खेड़ा बरामनी,अहवरानपुर,रुहेरी तथा थाना सासनी अंतर्गत नगला रत्ना,बरसे, सठिया, शाहपुर,हनुमान चौकी, मडराक आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी


की कार्यवाही की गई। । इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर स्थित होटलों/ढाबों की सघन तलाशी लेते हुए संचालकों/होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए गए की अपने होटल परिसर में किसी को भी मदिरापान न करने दें। 

साथ ही अलीगढ़–आगरा मार्ग पर स्थित मडराक टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई।कहीं से किसी प्रकार के मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हुई।

कार्यवाही के दौरान श्री सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार, क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, ए एल मिश्रा, आ. नि. क्षेत्र 04 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे.




थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नं0-UP 86 AB 8674, चेचिंस नं0-  MBLHAW093KHJ15469 व इंजन नं0- HA10AGKHJ59318 बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि उसने मोटरसाइकिल दिनांक 23.05.2023 को हरी हॉस्पीटल, थाना सादाबाद क्षेत्र से चोरी की थी । 

 रोडवेज बस ने ई-रिक्सा को टक्कर मारी, दो की दर्दनाक मौत कई घायल

हाथरस:- आगरा अलीगढ़ हाईवे कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस ने ई-मान्यता में टक्कर मार दी। हादसे में ई-संबंधित में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए सूचना होने पर क्षेत्र पुलिस पहुंच गई घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ने स्थलों पर डीएम अररा वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां से कई घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


दावा करते हैं कि एक रोडवेज खतौली डिपों की रोडवेज बस चौराहा क्रॉस कर रहे ई टक्कर में टक्कर मार दी। मरने वालों में पप्पू निवासी काच नगला हसायन व रशीद पुत्र अरशद निवासी संदीपबाद है। वही घायल पुत्रों में सुजान पुत्र प्रताप खा निवासी गाँव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गाँव कोटा, मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लक्षि,चंदपा,ई रिशा चालक, वंदना,शौरभ, आदिओ को गंभीर हालत में अस्पताल से मेडिकल अलीगढ़ ने रेफर किया गए हैं। हादसे की जानकारी होते ही पूरा प्रशासन जिला अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंच गया। डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीमियो, सीएमएस समेत सभी अधिकारी घायलों की जान बचाने में जुटे रहे। जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई।



विधिक हाथर0प्र0 राज्य

सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध बन्दियों के मामलों के निस्तारण हेतु तीन दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आज द्वितीय दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत हेतु अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस अपेेेेेेेेेेेेक्षा सिंह को नामित किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस द्वारा जिला कारागार, अलीगढ़ में उपस्थित होकर निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के आधार पर मामलों का निस्तारण किया गया। जेल लोक अदालत हेतु कुल 10 विचाराधीन बन्दियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 05 वादों का निस्तारण जेल लोक अदालत के माध्यम से किया गया।

--------------------------------------------------------------

 हाथरस में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा की खुली पोल फोन करने के घण्टो बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसूता महिला ने खुली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म उसके बाद आई एंबुलेंस।


थना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सड़क का है यहा की रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद परिजनों के द्वारा लगातार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया घंटो फोन करने के बाद भी 108 एंबुलेंस जब नहीं आई तो परिजन महिला को ई बैटरी रिक्शा से लेकर अस्पताल के लिए चल दिए लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही महिला के प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजनों है तत्काल राहगीर महिलाओं की मदद से भीड़ भरी खुली सड़क पर ही प्रसूता महिला को लिटाकर उसके डिलीवरी कराई गई। यह मामला देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह स्वास्थ्य सेवाओं को कोसते नजर आए महिला के द्वारा बच्चे को जन्म देने के आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस पहुंची जो बच्चे को जिला अस्पताल लेकर चली गई वही देखने वाली बात है कि सरकार के द्वारा 108 एंबुलेंस लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई है लेकिन हाथरस जिले में इस सुविधा का लोगों को विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है अक्सर कर 108 एंबुलेंस कॉल करने के घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचती है कई बार दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस के पहुंचने से पहले घायल की मौत भी हो चुकी है।



 हाथरस  जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने ग्राम पंचायत अहवरनपुर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र पर बाल विकास परियोजना


विभाग द्वारा चलाई जा रही गोद भराई योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार प्रदान कर शिशुओं को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीकाकारण कराने एवं बच्चे के उचित विकास हेतु भोजन में नियमित रूप से पौष्टिक आहार का शामिल करने के लिए कहा।

कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली का सेवन पानी के साथ करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि आयरन की गोली दूध के साथ नहीं लेनी चाहिए। दूध के साथ आयरन की गोली लेने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियाँ, दाल, दूध एवं दही का नियमित रूप से शामिल करने के लिये कहा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए। उन्होनें 01 बच्चे का अपने सामने वजन एवं लम्बाई की माप कराई जोकि आयु के अधार पर ठीक पाई गई। कार्यक्रम के दौरान उन्होने लाभार्थी पंजिका एवं पोषण ट्रैकर एप पर की गई कार्यवाही की जांच की। इसके पश्चात उन्होने परिसर में संचालित संविलयन विद्यालय में पहुचकर कक्षा 01 का निरीक्षण किया जहां पर बच्चे परीक्षा दे रहे थे। उन्होने 01 बच्चे से अंको को दिखाकर पूछा कि कौन से अंक है। बच्चे ने सभी अंको की सही पहचान कर सही जवाब दिया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी करने पर बताया कि ग्राम पंचायत अहवरनपुर में एक ही परिसर पर तीन आंगनबाड़ी कन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एक-एक आंगनबाड़ी सहायिका की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर 6 माह से 3 वर्ष के 75 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 33 बच्चे पंजीकृत हैं। 31 गर्भवती महिला व 21 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय पर 6 माह से 3 वर्ष के 107 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 35 बच्चे पंजीकृत हैं। 20 गर्भवती महिला व 10 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीय पर 6 माह से 3 वर्ष के 40 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 42 बच्चे पंजीकृत हैं। 12 गर्भवती महिला व 9 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। पंजीकृत बच्चों/गर्भवती महिलाओं/धात्री का आधार वेरिफिकेशन कराया गया है। आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा कुपोषित बच्चों के घर पर भ्रमण कर उनके अभिभावकों को भोजन में पौष्टिक आहार प्रदान करने हेतु जागरूक किया जाता है, जिससे कि बच्चों का विकास मानक के अनुरूप हो सके।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका आदि उपस्थित रहे। 

--------------------------------------------------------------




थाना हाथरस जंक्शन द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्तडी रिमांड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में एक अवैध पिस्टल 32 बोर मई मैगजीन व 04 जिंदा 32 बोर बरामद।*


आज दिनांक 19.03.2023 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध अभियुक्त को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्तडी रिमाण्ड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में नियत एक अवैध पिस्तौल 32 बोर मय मैगजीन व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर अधिक हो गए हैं। 

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.