थाना हाथरस जंक्शन द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्तडी रिमांड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में एक अवैध पिस्टल 32 बोर मई मैगजीन व 04 जिंदा 32 बोर बरामद।*
आज दिनांक 19.03.2023 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध अभियुक्त को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्तडी रिमाण्ड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में नियत एक अवैध पिस्तौल 32 बोर मय मैगजीन व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर अधिक हो गए हैं।
Post a Comment