शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी


अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार श्री सुदर्शन सिंह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम तथा अलीगढ़ प्रवर्तन टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत हतीसा,नंगला सिंघी,नगला दया, खेड़ा बरामनी,अहवरानपुर,रुहेरी तथा थाना सासनी अंतर्गत नगला रत्ना,बरसे, सठिया, शाहपुर,हनुमान चौकी, मडराक आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी


की कार्यवाही की गई। । इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर स्थित होटलों/ढाबों की सघन तलाशी लेते हुए संचालकों/होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए गए की अपने होटल परिसर में किसी को भी मदिरापान न करने दें। 

साथ ही अलीगढ़–आगरा मार्ग पर स्थित मडराक टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई।कहीं से किसी प्रकार के मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हुई।

कार्यवाही के दौरान श्री सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार, क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, ए एल मिश्रा, आ. नि. क्षेत्र 04 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे.

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.