November 2021


 गढ़ी जैनी से 4 दिन से लापता युवक का अलिया नगला की पोखर में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम 


आपको बता दें गढी जैनी का एक युवक जो नाइ गिरी का काम करता था पिछले 4 दिन से घर से लापता था जिसकी थाना जंक्शन क्षेत्र के नगला आलिया में साइकिल और जूते एक पोखर के किनारे मिले थे तभी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि युवक का शव पोखर में हो सकता है आज फाइर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा नगला आलिया की पोखर पर पहुंचकर गोताखोरों के द्वारा पोखर में युवक के शव की तलाश करवाई गई तो युवक का शव पोखर में से बरामद हो गया, युवक के शव बरामद  की खबर सुनकर परीजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस के द्वारा युवक बन्टी सविता पुत्र निरंजन सविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं युवक के परिजनों द्वारा कुछ युवकों पर हत्या का आरोप भी लगाया जा रहा है।


 उदय प्रताप सिंह प्रधान पति को अखिल भारतीय संगठन का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया


हम आपको बता दें कि हसायन कस्वे में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिले स्तर के लिए पद मनोनीत किए गए। व मनोनयन पत्र दिय गए। बैठक में जिले व मंडल के पदाधिकारी चौधरी धर्मवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष चौधरी रवेन्द्र सिंह उर्फ चौबे भईया, जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने उदय प्रताप सिंह को अखिल भारतीय संगठन का जिला उपाध्यक्ष, व गजेंद्र प्रधान मथुरा पुर को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। इसके साथ ही जिले व मण्डल के पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही नए मनोनीत पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह व गजेंद्र पाल सिंह का भी पुष्प माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही मिष्ठान वितरन किया गया।


रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 भरतपुर में कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सा संस्थान द्वारा लगाया गया कैम्प

 हसायन कस्बा कॆ भरतपुर गांव में कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता कॆ तत्वाधन मॆं नॆत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | शिविर मॆं 161 मरीजाॆ कॆ नॆत्रो की जांच चिकित्सकाॆ द्वारा की गई । जांच कॆ दौरान मिलॆ 87 मोतियांबिद  कॆ मरीजाॆ को निशुल्क  आॅपरॆशन हेतू , श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सालय, मथुरा भॆजा गया। इसमॆ डां.धनंजय वशिष्ट, डां. अनुभव उपाध्याय , श्यामसुन्दर जादौन (टीम कोर्डिनॆटर) , तॆजवीर आर्य चालक , मौजूद थॆ ।



रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के नाम संबोधन कृषि के तीन कानून वापस करने का लिया फैसला "किसानों ने मोदी  को दिया धन्यवाद


हम आपको बता दें कि आज देश को संबोधन करते समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में खुशी की लहर है वही हसायन क्षेत्र के किसानों के द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया है वहीं ज्यादातर जमीनी जुड़े किसानों को यह नहीं मालूम था कि वह कौन से तीन कृषि कानून है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वापस लिए गए हैं पर फिर भी उन्होंने मोदी जी के निर्णय को सराहा है वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर का कहना है कि किसान आयोग का गठन हो और किसानों का कर्जा भी माफ किया जाए।


रिपोर्ट - यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस जक्शन क्षेत्र केठूलई  इंटर कॉलेज में फायर विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को आग बुझाने की दी जानकारी 


आपको बता दें हाथरस के फायर विभाग के द्वारा जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजन कर लोगों आमजन और छात्र छात्राओं को आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है इसी क्रम में फायर विभाग के द्वारा ठूलई के मलखान सिंह इंटर कॉलेज में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके की आग लगने पर किस तरीके से आग पर काबू पाया जाए इसका डेमो देकर उन्हें जानकारी देते हुए जागरूक किया है तथा आपदा से कैसे बचे 



 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव में मितनपुर स्थित एस बी एम चिल्ड्रन एकेडमी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


आपको बता देंगे कि मितनपुर स्थित एसबीएम चिल्ड्रन एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता व बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सत्यपाल सिंह सेंगर एव सत्यपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही विद्यालय के स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्पून रेस फ्रॉग रेस बैलून रेस म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम के अंत में बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।


 प्रधानाचार्य एस बी एम चिल्ड्रेन ऐकेडमी


 आशीष गुप्ता व्यापार मंडल के बने हसायन  नगर अध्यक्ष


हम आपको बता दें कि 

उद्योग व्यापार मंडल (रजि) की बैठक श्री राम गेस्ट हाउस हसायन पर हुई सम्पन्न । जिसमे नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महामंत्री अंकुर शर्मा काकाजी, कोषाध्यक्ष विनोद यादव को मनोनीत किया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज, जिला महामंत्री संजीव आँधीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कमल कांत दोबरावाले सम्मिलित हुये।

बैठक मे प्रदेश और जिले से आये  पादाधिकारियो पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस बैठक में शिवकुमार शर्मा, श्याम सुंदर यादव, ललित शर्मा ,चंकी भारद्वाज ,बादल वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे


*बाइट ~ जगदीश पंकज जिला अध्यक्ष हाथरस*


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 ठा. सुमन्त किशोर सिंह ने की समाजवादी पार्टी की सदस्यता

हाथरस: ठाकुर सुमन्त किशोर सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, ग्रहण की सपा की सदस्यता

         आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हसायन  के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन्त किशोर सिंह के द्वारा उनके निजी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और वही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और साथ ही उनके द्वारा सिकंदरा राऊ विधानसभा क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  आंकड़ों की विस्तार से चर्चा करते हुए चुनावी मंथन भी किया गया ।इसी के साथ सुमन किशोर सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक दौर की वार्ता और होनी है। इसी वार्ता करने के उपरांत अन्य समीकरणों पर जो मुझे जुटाने के दिशा निर्देश दिए हैं। आंकड़े बनाकर उन्हें अवगत कराऊगा। साथ ही उसी दिन सिकंदरा राऊ विधानसभा प्रत्यासी के लिए आवेदन भी प्रस्तुत करूंगा,सपा में शामिल होने के बाद लौटने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है


आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हसायन  के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन्त किशोर सिंह के द्वारा उनके निजी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और वही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और साथ ही उनके द्वारा सिकंदरा राऊ विधानसभा क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  आंकड़ों की विस्तार से चर्चा करते हुए चुनावी मंथन भी किया गया ।इसी के साथ सुमन किशोर सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक दौर की वार्ता और होनी है। इसी वार्ता करने के उपरांत अन्य समीकरणों पर जो मुझे जुटाने के दिशा निर्देश दिए हैं। आंकड़े बनाकर उन्हें अवगत कराऊगा। साथ ही उसी दिन सिकंदरा राऊ विधानसभा प्रत्यासी के लिए आवेदन भी प्रस्तुत करूंगा,सपा में शामिल होने के बाद लौटने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है।


 सासनी के गांव बसगोई के पास अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से एक युवक घायल जिला अस्पताल रेफर


आपको बता दें  टिंकू पुत्र रमेश चंद्र निवासी दरकोली इगलास से बाइक द्वारा अपने गांव आ रहा था जैसे ही टिंकू सासनी के  गांव बसगोई पहुंचा तो बाइक असंतुलित होकर फिसल गई जिससे रोड पर गिरकर टिंकू घायल हो गया मौके पर रागीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गए परिजन एंबुलेंस 108 द्वारा घायल टिंकू को लेकर आए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर घायल टिंकू का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए किया जिला अस्पताल के लिए रेफर

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव रहिया में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते किया विषक का सेवन, बिगड़ी हालत हाथरस रेफर


आपको बता दें कि सासनी के गांव राहिया निवासी 35 वर्षीय कंचन पत्नी रिंकू ने अज्ञात कारणों के चलते विषक का सेवन कर लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजन ने आनन-फानन कंचन को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने कंचन का उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा कंचन का उपचार जारी है।


  हम आपको बता दें कि हसायन नगर पंचायत में नीतू रानी अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत का कार्य भार सम्भाला। नगर पंचायत अध्यक्ष वेद वती माहौर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया। 




अधिशासी अधिकारी ने चंद्र प्रकाश माहौर व बाबू राम के साथ नगर का निरीक्षण किया। 2 दिन में नगर में स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से लगाने व डेंगू को देखते हुए फॉगिंग कराने के आदेश दिए।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.