आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की कार्यवाही
*जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार*
अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत नगला सड़क, लहरा, गढ़ी तजना,हेमा नगला, हतीसा,नगला नंदू तथा थाना कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र,सादाबाद गेट क्षेत्र, चामड गेट आदि क्षेत्रों में दबिश /छापेमारी की कार्यवाही
की गई , साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न होटलों/ ढाबों की भी सघन तलाशी ली गई।
इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई ।
कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, कुलदीप चौहान, आ. नि. क्षेत्र 03 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे।