June 2023

 *जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार* 

अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी  श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव  के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत नगला सड़क, लहरा, गढ़ी तजना,हेमा नगला, हतीसा,नगला नंदू तथा थाना कोतवाली अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र,सादाबाद गेट क्षेत्र, चामड गेट  आदि क्षेत्रों में दबिश /छापेमारी की कार्यवाही


  की गई , साथ ही उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न  होटलों/ ढाबों की भी सघन तलाशी ली गई। 

इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई ।

कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, कुलदीप चौहान, आ. नि. क्षेत्र 03 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे।



थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा पुलिस मुटभेड़ व गौवध अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*




दिनांक 28.10.22 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एटा की तरफ से ट्रक संख्या RJ 05 GA 4026 के अवैध रुप से गौवंश भर कर आ रहा है । पुलिस द्वारा रेलवे फाटक से एटा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सघन चैकिंग की जा रही थी । कुछ समय उपरान्त ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने पुलिस बल को जान से मारने की नीयत से ट्रक चढाने का प्रयास किया तथा अपने आपको घिरा देखखर ट्रक से तीन व्यक्ति उतर कर भागे और तीनो ने पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किए, जिनसे पुलिस वाले बाल बाल बचे। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए थे। तथा ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 को खोलकर देखा गया था तो उसने 30 गौवंश बरामद हुए थे जिन्हे महामई सलावतनगर गौशाला में छोडा गया था । जिसके उपरान्त थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अज्ञात के विरुद्द अभियोग पंजीकृत किया गया था। 


जिसके उपरान्त उक्त अभियोग में बरामद ट्रक नम्बर RJ 05 GA 4026 व सुरागरसी पतारसी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त नाजिम खान पुत्र छिद्दा निवासी गांव ओवरी थाना असमौली जिला सम्भल का नाम प्रकाश में आया था, जिसको गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदो में गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत है



थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना में प्रकाश में आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


दिनांक 17.04.2023 को वादी श्री कालीचरन गौतम पुत्र हजारी लाल गौतम निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम फौज से रिटायरमेंट होकर अपने घर आ गया था । वादी का भाई अनिल(मृतक) व उसकी पत्नी मे आए दिन झगडा होता रहता था । दिनाक 15/16.04.2023 की रात्रि मे मृतक पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति अनिल की मारपीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमोर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उक्त प्रकरण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुए संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन व लाभप्रद सूचना की मदद से दिनांक 18.04.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम गोलनगर थाना मुरसान जिला हाथऱस व 01 सहअभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग में अभियुक्त चमन उपरोक्त प्रकाश में आया था, जिसको आज दिनांक 06.05.2023 को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की गई

 मुरसान । कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपुरी खेत में आज सुबह करीब 5 बजे एक गोली लगा युवक का शव खेत में पड़ा मिला।


खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी, वही गांव फ़रसौटी व बिचपुरी में सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। वही मृतक युवक की पहचान पड़ोस के गांव फरसौटी निवासी आकाश कुमार पुत्र मुनेश उम्र 27 बर्ष के रूप में हुई। 

वही मृतक आकाश की मौसी गुड्डी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी फ़रसौटी ने बताया  कि उसकी छोटी बहन कमलेश पत्नी मुनेश कुमार गांव में ही रहती थी। और वही उनका बेटा आकाश उम्र करीब 27 वर्ष से उनके पास रहता था। बता दे कि आकाश कल देर शाम को दो युवकों के साथ मुरसान की तरफ गया था। जब आकाश घर पर आया तो 2 मिनट रुकने के बाद वापस चला गया। और दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद आकाश मुरसान से घर वापस नही आया। रविवार की सुबह करीब पांच बजे बिचपुरी गांव के एक युवक ने गुड्डी देवी के घर पर फोन करके बताया कि आकाश का शव गांव के खेत में पड़ा होने की सूचना दी।  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक की मौसी और मोसेरे भाई घटनास्थल पर पहुंच गए। और वही युवक की पहचान आकाश पुत्र मुनेश कुमार उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई। आकाश कुमार के पिता मुनेश कुमार काम के सिलसिले में गांव से दिल्ली चले गए थे  और दिल्ली में ही किराए पर घर लेकर रहकर एक फैक्ट्री में काम करने लगे। वही आकाश ने अपनी मौसी के यहां रह कर पढ़ाई की। कुछ समय पहले आकाश भी दिल्ली में एक दवा कंपनी में एमआर के पद पर नौकरी करने लग गया था । एक दिन पहले ही आकाश अपनी मौसी गुड्डी देवी के पास गांव फरसौटी रहने के लिए आया था। वही बिचपुरी गांव मे आकाश के पिता मुनेश के खेत हैं और खेत मे ही दादी बाबा की समाधि बनी हुई है। रविवार सुबह समाधी के पास ही खून से लथपत आकाश के सिर मे गोली लगा शव पड़ा मिला। और पास में बनी दादी बाबा की समाधि के ऊपर व पिस्टल रखी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही मुरसान कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर ही फॉरेंसिक टीम व डाँग स्कॉर्ट को बुला किया गया । सूचना मिलते ही  एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ सादाबाद गोपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। मुरसान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मुरसान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी  मुरसान योगेश कुमार का कहना है। सुबह खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। मामले की गहराइयों से जांच की जा रही है ।


 चेयरमैन श्वेता दिवाकर आज लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में हुई शामिल



हाथरस। आज नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्याशाला आयोजित की गई। आयोजन में हाथरस की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्वेता दिवाकर ने की सहभागिता। यह आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से किया गया। सुबह के सत्र में कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शाम को चार बजे कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही तेज रफ्तार विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की बात कहते रहे हैं। प्रदेश में चुने गये महापौर और अध्यक्षों को सदन और बोर्ड संचालन से जुड़ी बारीकी के बारे में बताया गया। विकास कार्यों के लिए योजना बनाने से लेकर फंड जुटाने तक और योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी क्या भूमिका होती है। ऐसे की मुद्दों के बारे में कार्यशाला में बताया गया।


 ट्रैफिक पुलिस से परेशान टैंपू चालकों ने जिला मुख्यालय पहुंच सौंपा ज


हाथरस। जनपद में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से परेशान होकर टैम्पू चालकों ने अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन और कार्यवाही की करी मांग की पूरा मामला जिला मुख्यालय का है जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कार्यवाही से परेशान होकर टैम्पू चालकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें टैंपू चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी गाड़ियों को पंचर कर देते हैं टेंपो चालकों की समस्या सुन जिलाधिकारी द्वारा उन्हें उनकी समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया गया और कहा कि जो दोषी होंगे उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी ।

 



थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.