रोडवेज बस ने ई-रिक्सा को टक्कर मारी, दो की दर्दनाक मौत कई घायल
रोडवेज बस ने ई-रिक्सा को टक्कर मारी, दो की दर्दनाक मौत कई घायल
हाथरस:- आगरा अलीगढ़ हाईवे कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस ने ई-मान्यता में टक्कर मार दी। हादसे में ई-संबंधित में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए सूचना होने पर क्षेत्र पुलिस पहुंच गई घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ने स्थलों पर डीएम अररा वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां से कई घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दावा करते हैं कि एक रोडवेज खतौली डिपों की रोडवेज बस चौराहा क्रॉस कर रहे ई टक्कर में टक्कर मार दी। मरने वालों में पप्पू निवासी काच नगला हसायन व रशीद पुत्र अरशद निवासी संदीपबाद है। वही घायल पुत्रों में सुजान पुत्र प्रताप खा निवासी गाँव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गाँव कोटा, मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लक्षि,चंदपा,ई रिशा चालक, वंदना,शौरभ, आदिओ को गंभीर हालत में अस्पताल से मेडिकल अलीगढ़ ने रेफर किया गए हैं। हादसे की जानकारी होते ही पूरा प्रशासन जिला अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंच गया। डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीमियो, सीएमएस समेत सभी अधिकारी घायलों की जान बचाने में जुटे रहे। जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई।