March 2023

 रोडवेज बस ने ई-रिक्सा को टक्कर मारी, दो की दर्दनाक मौत कई घायल

हाथरस:- आगरा अलीगढ़ हाईवे कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस ने ई-मान्यता में टक्कर मार दी। हादसे में ई-संबंधित में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए सूचना होने पर क्षेत्र पुलिस पहुंच गई घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ने स्थलों पर डीएम अररा वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां से कई घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


दावा करते हैं कि एक रोडवेज खतौली डिपों की रोडवेज बस चौराहा क्रॉस कर रहे ई टक्कर में टक्कर मार दी। मरने वालों में पप्पू निवासी काच नगला हसायन व रशीद पुत्र अरशद निवासी संदीपबाद है। वही घायल पुत्रों में सुजान पुत्र प्रताप खा निवासी गाँव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गाँव कोटा, मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लक्षि,चंदपा,ई रिशा चालक, वंदना,शौरभ, आदिओ को गंभीर हालत में अस्पताल से मेडिकल अलीगढ़ ने रेफर किया गए हैं। हादसे की जानकारी होते ही पूरा प्रशासन जिला अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंच गया। डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम, सीमियो, सीएमएस समेत सभी अधिकारी घायलों की जान बचाने में जुटे रहे। जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई।



विधिक हाथर0प्र0 राज्य

सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध बन्दियों के मामलों के निस्तारण हेतु तीन दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आज द्वितीय दिवसीय विशेष जेल लोक अदालत हेतु अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस अपेेेेेेेेेेेेक्षा सिंह को नामित किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस द्वारा जिला कारागार, अलीगढ़ में उपस्थित होकर निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के आधार पर मामलों का निस्तारण किया गया। जेल लोक अदालत हेतु कुल 10 विचाराधीन बन्दियों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 05 वादों का निस्तारण जेल लोक अदालत के माध्यम से किया गया।

--------------------------------------------------------------

 हाथरस में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा की खुली पोल फोन करने के घण्टो बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसूता महिला ने खुली सड़क पर दिया बच्चे को जन्म उसके बाद आई एंबुलेंस।


थना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला सड़क का है यहा की रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद परिजनों के द्वारा लगातार 108 एंबुलेंस को फोन किया गया घंटो फोन करने के बाद भी 108 एंबुलेंस जब नहीं आई तो परिजन महिला को ई बैटरी रिक्शा से लेकर अस्पताल के लिए चल दिए लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही महिला के प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजनों है तत्काल राहगीर महिलाओं की मदद से भीड़ भरी खुली सड़क पर ही प्रसूता महिला को लिटाकर उसके डिलीवरी कराई गई। यह मामला देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह स्वास्थ्य सेवाओं को कोसते नजर आए महिला के द्वारा बच्चे को जन्म देने के आधे घंटे बाद 108 एंबुलेंस पहुंची जो बच्चे को जिला अस्पताल लेकर चली गई वही देखने वाली बात है कि सरकार के द्वारा 108 एंबुलेंस लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई है लेकिन हाथरस जिले में इस सुविधा का लोगों को विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है अक्सर कर 108 एंबुलेंस कॉल करने के घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंचती है कई बार दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस के पहुंचने से पहले घायल की मौत भी हो चुकी है।



 हाथरस  जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने ग्राम पंचायत अहवरनपुर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र पर बाल विकास परियोजना


विभाग द्वारा चलाई जा रही गोद भराई योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार प्रदान कर शिशुओं को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीकाकारण कराने एवं बच्चे के उचित विकास हेतु भोजन में नियमित रूप से पौष्टिक आहार का शामिल करने के लिए कहा।

कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली का सेवन पानी के साथ करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि आयरन की गोली दूध के साथ नहीं लेनी चाहिए। दूध के साथ आयरन की गोली लेने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को भोजन में हरी पत्तीदार सब्जियाँ, दाल, दूध एवं दही का नियमित रूप से शामिल करने के लिये कहा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए। उन्होनें 01 बच्चे का अपने सामने वजन एवं लम्बाई की माप कराई जोकि आयु के अधार पर ठीक पाई गई। कार्यक्रम के दौरान उन्होने लाभार्थी पंजिका एवं पोषण ट्रैकर एप पर की गई कार्यवाही की जांच की। इसके पश्चात उन्होने परिसर में संचालित संविलयन विद्यालय में पहुचकर कक्षा 01 का निरीक्षण किया जहां पर बच्चे परीक्षा दे रहे थे। उन्होने 01 बच्चे से अंको को दिखाकर पूछा कि कौन से अंक है। बच्चे ने सभी अंको की सही पहचान कर सही जवाब दिया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी करने पर बताया कि ग्राम पंचायत अहवरनपुर में एक ही परिसर पर तीन आंगनबाड़ी कन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एक-एक आंगनबाड़ी सहायिका की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर 6 माह से 3 वर्ष के 75 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 33 बच्चे पंजीकृत हैं। 31 गर्भवती महिला व 21 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय पर 6 माह से 3 वर्ष के 107 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 35 बच्चे पंजीकृत हैं। 20 गर्भवती महिला व 10 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र तृतीय पर 6 माह से 3 वर्ष के 40 बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के 42 बच्चे पंजीकृत हैं। 12 गर्भवती महिला व 9 धात्री माताऐं पंजीकृत हैं। पंजीकृत बच्चों/गर्भवती महिलाओं/धात्री का आधार वेरिफिकेशन कराया गया है। आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा कुपोषित बच्चों के घर पर भ्रमण कर उनके अभिभावकों को भोजन में पौष्टिक आहार प्रदान करने हेतु जागरूक किया जाता है, जिससे कि बच्चों का विकास मानक के अनुरूप हो सके।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका आदि उपस्थित रहे। 

--------------------------------------------------------------




थाना हाथरस जंक्शन द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्तडी रिमांड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में एक अवैध पिस्टल 32 बोर मई मैगजीन व 04 जिंदा 32 बोर बरामद।*


आज दिनांक 19.03.2023 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध अभियुक्त को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्तडी रिमाण्ड(पी0सी0आर0) पर लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में नियत एक अवैध पिस्तौल 32 बोर मय मैगजीन व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर अधिक हो गए हैं। 

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.