December 2021


 हसायन से सलेमपुर मार्ग पर इत्र व्यापारी की वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री पर  की छापेमारी


हम आप को बता दे कि हसायन से सलेमपुर मार्ग पर बनी गुलाब इत्र की फैट्री   पुष्पराज पप्पी जैन के यहां आलाकमान अधिकारियों ने की चेकिंग अभियान सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह इत्र फैक्ट्री काफी वर्षो से बंद है चेकिंग करने आए आलाकमान अधिकारियों को एक दर्जन से ज्यादा बताया जा रहे  है अधिकारियों से बात करने पर अधिकारी ने बताया कि अभी काम जारी है बाद में बताया जाएगा


रिपोर्ट  ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम  जादौन


 अवधेश कुमार सिंह वरिष्ठ समाज सेवी जय वाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारीपुर 19 वर्षो से करा रहे है श्री मद् भागवत राम कथा आयोजन  बसपा प्रत्याशी को मिल रहा जन अपार समर्थन



👉हम आप को बता दे कि 80 विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के बसपा उम्मीदवार माननीय अवधेश कुमार सिह बिहारी जी बनवारीपुर बालों को क्षेत्र के सर्व समाज का अपार जनसमर्थन मिल रहा है आज क्षेत्र के गांव सातपुर, टिकरी, नाई, मैं गली, गली ,मोहल्ला, मोहल्ला, घर-घर, जाकर बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता से वोट रूपी आशीर्वाद लिया जनता ने भी उन्हें वोट देने का पक्का वादा करते हुए सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से संभव विधायक बनाने का भरोसा दिलाया भ्रमण के दौरान उनके साथ उपस्थित रहे श्री सुरंजन मल सिंह, श्री धर्मवीर सिंह मास्टर ,श्री सूरजपाल सिंह,  वीरेंद्र पाल सिंह दरोगा जी, श्री लोकेंद्र पाल सिंह , बंटी ठाकुर ,श्री योगेश पंडित जी, श्री महेश जादौन. श्री सरवन सिंह ,श्री बॉस पाल सिंह एडवोकेट. बसंत कुमार सिंह , सुधीर कुमार सिंह, शिवम कुमार, सुनील कुमार सिंह, स्वर्ण कुमार सिंह ,व पार्टी के सभी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 अवधेश कुमार सिंह होंगे सिकन्दरा राऊ 80  विधानसभा क्षेत्र से बसपा से प्रत्याशी

👉🏻 हम आपको बता दें कि सिकन्दरा राऊ क्रीड़ा स्थल पर विशाल बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के द्वारा अवधेश कुमार सिंह को सिकन्दरा राऊ 80 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया। घोषणा के बाद समर्थकों ने अवधेश कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर  बधाई दी।।।बहुजन समाज वादी पार्टी के तत्वावधान में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।


*बाईट-मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव बसपा*


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सुजावलपुर में प्राइवेट डग्गामार दबंग बस संचालकों की अवैध उगाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने रोकी प्राइवेट बस किया पुलिस के हवाले



आपको बतादें की सिकंदराराऊ क्षेत्र के बाजिदपुर से 4 रोडवेज बस दिल्ली के लिए संचालित होती हैं उसके बावजूद भी यहां कुछ दबंगों के द्वारा प्राइवेट बसों को अवैध रूप से दिल्ली तक के लिए संचालित किया जा रहा है जिस पर उन लोगों के द्वारा केएमवी इंटर कॉलेज डंडेसरी का बोर्ड लगा रखा गया है दबंगई से दिल्ली के आनन्द विहार तक संचालित कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का आरोप है अवैध डग्गामार बसों के द्वारा मनमाना किराया वसूला जाता है नहीं देने पर बीच रास्ते में उतार दिया जाता है इनकी दबंगई और अवैध वसूली से परेशान होकर आज आसपास के गांव के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से संचालित प्राइवेट बस को सिकंदराराऊ क्षेत्र के सुजावल पुर गांव में रोक लिया और पुलिस को सूचना कर दी, मौके पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर बस को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है, वही सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब इस रोड पर चार रोडवेज बस से संचालित हैं उसके बावजूद भी अवैध रूप से प्राइवेट बसों का संचालन आखिर किस की मिलीभगत से हो रहा है खुलेआम दबंगों के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है ये आखिर जिम्मेदारों को दिखाई क्यों नहीं दे रहा है। रिपोर्ट -- सशील कुमार


 हसायन के इत्र व्यवसायी ठा. अवधेश कुमार सिंह ने बसपा की सदस्यता ली


👉  हम आपको बता दें कि मथुरा रोड इगलास अड्डा के समीप स्थित शाह मैरिज होम हाथरस में बहुजन समाजवादी पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ।  जिसमें ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र  व्यवसाई ने हजारों की संख्या में अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।



रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सिकंदराराऊ पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी बदमाश को भेजा जेल

हाथरस: सिकंदरा पुलिस व एसओजी टीम जनपद हाथरस की संयुक्त कार्रवाई में फिरौती हेतु अपहरण करने वाले वांछित ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


    आपको बतादें 25000 रूपये इनामिया अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह उम्र करीब 41 वर्ष पुत्र  गंगासिंह यादव निवासी मो0 अहिरान थाना हसायन जनपद हाथऱस हाल निवासी ग्राम नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस जुर्म का इकबाल करते हुये  बताया कि मेरा मोबाइल नं0. 6399181748 है । करीब एक वर्ष पहले मुझे चन्द्रमोहन प्रजापति जो पुरदिलनगर में रहता है  मुझे सिकन्दराराऊ में ललित हास्पीटल पर मिला था । चन्द्रमोहन प्रजापति पुत्र रामस्वरूप मूल रूप से हसायन का रहना वाला है इसलिए मैं उसे पहले से जानता हूँ अब उसने अपना मकान करीब 10 वर्ष पहले पुरदिलनगर में बना लिया है और पुरदिलनगर में ही रहकर चूडी का काम करता है । चन्द्रमोहन  ने मुझे बताया कि पुरदिलनगर में वीरेश कुमार गुप्ता नाम का एक बहुत पैसे बाला बनिया हैं यदि उसकी पकड कर ली जाये तो तीन करोड रूपया मिल सकता है । मैं तैयार हो गया और बीच बीच में मैं पुरदिलनगर आता जाता रहा चन्द्रमोहन ने मुझे वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान व वीरेश कुमार गुप्ता को दिखा दिया तथा यह भी बताया कि वह बहुत लालची बनियां है । करीब ढाई महीने पहले दिनांक 23/09/2021 को मैंने योजनानुसार अपने भतीजे अभिमन्यु उर्फ मन्नू व उसके दोस्त ललित को भतीजे मोरमुकुट की मोटर साईकिल यामाहा आर.15 पर वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान पर पैट्रोल खरीदने के लिये भेजा क्योंकि वह अपनी दुकान पर पैट्रोल भी बेचता था । सभी लोग जानते थे कि इमरजेंसी में उसकी दुकान पर पैट्रोल मिल जाता है । अभियुमन्यु उर्फ मन्नू  व ललित ने उससे पांच लीटर पैट्रोल मांगा तो उसने कहा कि मेरे पास एक लीटर ही पैट्रोल है । जब उन्होंने उसे लालच देकर पैट्रोल लाने के लिये कहा तो वह साईकिल लेकर पैट्रोल पम्प से पैट्रोल लेने चला गया । मैं व मेरा साथी भोला मिस्त्री चन्द्रमोहन मेरी स्कूटी पर जलेसर रोड वाली पैट्रोल पम्प के पास खडे हो गये । जैसे ही वीरेश कुमार गुप्ता पैट्रोल लेकर पुरदिलनगर की तरफ चला तो हम तीनों ने वीरेश कुमार गुप्ता को शाम के समय पकडकर सडक के किनारे खाई में खींच लिया और उसकी साईकिल वहीं डाल दी  । मैंने अपने लडके सूरज के साले अमित उर्फ दिनेश को फोन किया वह अपनी  नीले रंग की स्विफ्ट कार को लेकर आ गया ।  और हम लोग वीरेश कुमार गुप्ता को गाडी में डालकर नावली ले गये  पीछे पीछे मेरा भतीजा अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित मोटर साईकिल पर आ गये । हम लोगों ने वीरेश कुमार गुप्ता को अपने खेतों पर ले जाकर बांधकर डाल दिया और उससे रूपये देने के लिये कहने लगे और उसकी पिटाई भी की लेकिन वह यही कहता रहा कि तुम्हें किसी ने गलत सूचना दी है मेरे पास कुछ नहीं है । फिर उसी  दिन 23-24/09/2021 की रात में उसी के फोन से उसकी लडकी के फोन पर फोन करके वीरेश कुमार गुप्ता के एक्सीडेण्ट होने के विषय में बताया तथा मुस्कान हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ में आने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया कि सुबह आऊंगी । उसके बाद वीरेश कुमार गुप्ता से उसकी लडकी की बात कराई और पकड होने के वारे में बताया तथा फिरौती में एक करोड रूपये मांगे लेकिन उसकी लडकी ने मना कर दिया । वीरेश कुमार गुप्ता लगातार यह कहता रहा कि मेरे पास रूपया नहीं है तुम्हें कोई कुछ नहीं देगा मैं ही रूपये का इन्तजाम कर पाऊंगा मुझे छोड दो ।  रातभर खेतों में रखने के बाद दिन में करीब एक घण्टे के लिये गांव में अपने घर पर भी ले जाकर अपनी पत्नी की निगरानी में रखा था । लेकिन कहीं बात खुल न जाये इसी वजह से दुबारा खेतों में ही ले गये रात में फिर काँल करके लडकी से रूपये मांगे लेकिन जब लगा कि रूपया नहीं मिलेगा तब मैं व मेरा भतीजा अभिमन्यु आर.15 मोटरसाईकिल पर उसे बैठाकर स्टेट बैंक तिराहे पर सिकन्दराराऊ में छोड गये । तब तक रिपोर्ट लिखी जा चुकी थी । जब हम लोगो ने वीरेश गुप्ता को छोड दिया तो चन्द्रमोहन मेरे पास ललित हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ पर आकर मिला और मुझसे कहा कि तुमने उसे क्यों छोड दिया । मैंने कहा कि उसके पास रूपया नहीं था तो उसने बताया कि वह अपना इलाज कराने अलीगढ चला गया है वह अपना इलाज कराकर आ जायेगा रूपया मैं लाकर दूंगा । उसके करीब एक हफ्ते बाद वह इलाज कराकर अपने घर आ गया तब वीरेश गुप्ता से वायदे के अनुसार मैं व अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित एचन्द्रमोहनएभोला मिस्त्री व अमित उर्फ दिनेश स्विफ्ट कार से रूपये लेने के लिये हाथऱस रोड पर पशु पैंठ मोड पर पहुंचे लेकिन वहां वीरेश कुमार गुप्ता नहीं आया वहां से मैं व भोला मिस्त्री भाग आये शेष चारों लोग  अभिमन्यु उर्फ मन्नू ए ललित एचन्द्रमोहन व अमित उर्फ दिनेश को  मय कार के पुलिस द्वारा पकड लिया गया । मैं घर से भाग गया उसके बाद पुलिस ने मेरी पत्नी को भी जेल भेज दिया मैंने इसके बाद भी वीरेश कुमार गुप्ता के फोन पर धमकी दी तथा रूपये मांगे लेकिन पुलिस के द्वारा उसे सुरक्षा दे दी गयी है ।मैं पुलिस के डर से स्वयं छिपा घूम रहा था कि आपने पकड लिया । अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंग निवासी मो0 अहिरान कस्बा व थाना हसायन जनपद हाथरस हाल पता नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस के कब्जे से बरामदी के आधार पर थाना पंजीकृत किया गया है । 


 हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा पराली व फसल के अवशेष जलाना अपराध था। नरेन्द्र सिंह तौमर  कृषि मंत्री ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पराली खेत में जलाना अपराध था।किसानों की एक मांग यह भी थी पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से हटाया जाए। पराली जलाने के कि्मनल ओफेन्स से किसानों को मुक्त किया जाता है। 


 *बाइट ~ किसानों की* 


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.