May 2023

 



थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद ।



थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


 


 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


 



मां की लाश को 6 साल घर में रखा, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक, करता रहा ये काम



कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो लोगों को एक बड़ा सदमा दे जाती हैं. वैसे तो हर इंसान का मरना तय होता है और लोग ये जानते भी हैं, लेकिन इसके बावजूद वो मोह-माया में पड़ जाते हैं और अपनों के जाने से इतना दुखी हो जाते हैं कि अपनी ही सुध-बुध खो बैठते हैं. हालांकि समय के साथ धीरे-धीरे लोग मौजूदा हालात में एडजस्ट हो जाते हैं और मरने वाले व्यक्ति की यादों के सहारे जीने लगते हैं. वैसे दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मरे हुए लोगों के शरीर को पैसा कमाने का जरिया बना लेते हैं और ऐसी अजीबोगरीब हरकत कर देते हैं कि जानकर लोगों को यकीन ही नहीं होता. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.


मामला कुछ यूं है कि एक शख्स अपनी मरी हुई मां की लाश के साथ महीने नहीं बल्कि 6 साल से रहता आ रहा था. वह ऐसा क्यों कर रहा था, जब आप इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो आपके लिए यकीन करना ही मुश्किल हो जाएगा. आपने ऐसे कुछ मामलों के बारे में सुना होगा कि लोग अपने करीबियों को अपने से दूर जाने नहीं देना चाहते, ऐसे में वो उसके शव के साथ महीनों या साल बिता देते हैं, पर ये मामला वैसा नहीं है. इसकी कहानी कुछ और ही है. मामला इटली का है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की मां का नाम हेल्गा मारिया हेंगबर्थ (Helga Maria Hengbarth) था. एक दिन जब उसकी मौत हो गई तो उसके बेटे ने उसके शव को करीब 6 साल तक संभाल कर रखा और इसकी भनक पड़ोसियों तक को भी नहीं लगी. हालांकि पड़ोसियों ने पूछा कि उसकी मां कहां है, तो इसके जवाब में शख्स ने उन्हें बताया कि वो जर्मनी चली गई है, जहां उसका घर था. ऐसे में लोगों ने भी उसकी बातों पर यकीन कर लिया और कभी उसके घर में झांक कर भी नहीं देखा कि अंदर का नजारा कैसा है.

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स अपनी मर चुकी मां के नाम से इतने साल तक पेंशन उठाता रहा. उसने डेढ़ करोड़ रुपये से भी अधिक पेंशन उठाया था. इस मामले की सच्चाई तब सामने आई जब अधिकारियों को शक हुआ कि आखिर हेल्गा मारिया ने 6 साल से अपने हेल्थ कार्ड से कुछ क्लेम क्यों नहीं किया.

इसके बाद अधिकारी सीधे उसके घर पर आ धमके और अंदर का नजारा देख कर दंग रह गए. उन्होंने देखा कि बिस्तर पर एक पैक की हुई लाश पड़ी हुई थी, जिसकी शिनाख्त हेल्गा मारिया के रूप में हुई. ऑटोप्सी से पता चला कि उसकी मौत को 6 साल हो चुके थे, लेकिन उसका 60 साल का बेटा उसके नाम से लगातार पेंशन उठाए जा रहा है




थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत फिरौती हेतु अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपह्रत को सकुशल किया बरामद, अपहृत के साथी


द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम ।*


*गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, अवैध असलहा कारतूस, फिरौती हेतु लिये रूपयों में से शेष 18000 रू0 नगद बरामद*


अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2023 को बनी सिंह पुत्र नरसी सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन हाल निवासी ग्राम नगला खान थाना हाथरस गेट द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि उनका पुत्र देवेश कुमार (उम्र करीब 17 वर्ष 06 माह) बाजार जाने के लिए कहकर घर से गया था, जो वापस नही आया है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । 


पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध श्री सुरेन्द्र सिंह व एसओजी टीम व सर्विलांस सेल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड, सीसीटीवी फुटेज व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन से थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अपह्रत के दोस्तों द्वारा ही अपने दोस्त देवेश कुमार के अपहरण की साजिश करके फिरौती मांगने की घटना का सफल अनावरण किया गया है ।


*पूछताछ का विवरण-* इस घटना के अनावरण हेतु सर्वप्रथम पुलिस द्वारा आने-जाने वाले रास्ते/बाजार में लेगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसके माध्यम से पता चला की आशीष पुत्र यतेन्द्र शर्मा निवासी सिकन्दरपुर थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर अपह्रत गया है । अभियुक्त आशीष उपरोक्त को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया पैसो की जरूरत के लिये उसने अपने दोस्त 1-अभिषेक उर्फ अभी 2-दीपक 3-योगेश उर्फ विशम्भर के साथ मिलकर अपने दोस्त देवेश पुत्र बनी सिंह का अपहरण कर फिरौती में पैसा बसूलने की प्लानिंग बनायी । उसने दिनाकं 25.05.23 को अपह्रत को फोन कर अपनी गर्लफ्रेन्ड से मिलवाने के लिए कहा और दिनांक 26.05.23 को प्रातः 10 बजे अपह्रत को साथ लेकर हाथरस बाजार आया । तत्पश्चात पूर्व योजना के मुताबिक इगलास अडडे से दीपक को पीछे बैठा लिया एवं दूसरी मोटरसाईकिल पर अभिषेक उर्फ अभी व योगेश उर्फ विशम्भर पीछे-पीछे चल रहे थे ।  सिकन्द्राराऊ से एटा वाले रोड पर फूलई के पास पहुँचकर अपह्रत (देवेश) के फोन से अपह्रत द्वारा अपह्रत के पिता से अपह्रत को छोडने के बदले पहले 40 लाख रूपये की माँग की फिर 30 लाख की फिर 20 लाख की मांग की गई । अभियुक्तगणों द्वारा एक जनसेवा केन्द्र का नम्बर दिया गया जिसमें अपह्रत के पिता द्वारा 20,000 रू0 डाल दिये थे । इसी क्रम में अभियुक्त आशीष उपरोक्त अपह्रत को अन्य तीन अभियुक्तगणों के सुपुर्द कर अपनी मोटरसाईकिल से अपने गाँव आ गया, एवं अपह्रत के घरवालों के साथ उसे ढुंढवाने का नाटक किया । अभियुक्त आशीष द्वारा बताया गया कि योजना के मुताविक न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रात मे अभिषेक, दीपक, योगेश तीनो लोग देवेश को लेकर वहीं रूकेगे । इसी क्रम में पुलिस द्वारा न्यू रेलवे स्टेशन हाथरस ओवर ब्रिज से तीनों अभियुक्तों व अपह्रत को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।





थाना मुरसान पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटे के अऩ्दर थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण


करते हुये घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, अवैध असलाह-कारतूस बरामद ।*


अवगत कराना है कि दिनांक 26.05.2023 को वादी गोपाल पुत्र रूपकिशोर निवासी कस्बा व थाना मुरसान जनपद हाथरस द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी कि वह दिनांक 23.05.2023 को दोपहर के समय ग्राम जवाहर से अपने घर के लिए अपनी मोटरसाइकिल नं0-UP86Z 6452(टीवीएस स्पोर्ट, रंग लाल) से वापस आ रहे थे, तभी ग्राम नगला हेमा के कच्चे रास्ते पर खेतों के नजदीक अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा उनके साथ मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गई थी । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।


उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मुरसान को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा धरातलीय साक्ष्य व मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.0 मात्र 24 घंटे के अऩ्दर मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नं0-UP86Z6452, 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं दो मोबाईल फोन बरामद हुए है । 


अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने अपने सहअभियुक्त राम पुत्र अशोक निवासी नगला श्योरा थाना इग्लास के साथ मिलकर दिनांक 25.05.2023 को थाना महावन जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला पूठा के पास से एक बुलट मोटरसाईकिल लूटी थी । 






 हाथरस,व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है

              अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान पूर्णरूपेण सहयोग रहा

             सासनी कोतवाली के अंतर्गत दिनांक 9 मई को एक 55 वर्षीय महिला जो गंभीर रूप से बीमार थी को बागला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 22 मई की रात को उक्त महिला की मृत्यु हो गई, अज्ञात होने के कारण अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई,

           पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया

          अंतिम संस्कार सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान ,प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले, नितिन अग्रवाल, रोमी ठाकुर ,अमित गुलाटी ,भगवानदास वर्मा, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, महिला पीआरडी नीरज कुमारी सिंह मौजूद रहे।थे

 Atique Ahmad : अतीक और अशरफ अहमद की कब्र पर 40वें दिन ये क्या हो गया! किसी ने नहीं सोचा था कि होगा..


अतीक अशरफ के मरे हुए पुरे चालीस दिन हो गए हैं 40 वे दिन फातिहा पढ़ने का और फूल चढ़ाने का रिवाज हैं अतीक और अहमद के कब्र पर कोई फूल चढ़ाने नही आया खबर है कि अतीक के रिश्तेदार जेल में हैं या तो फरार चल रहे हैं


अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव तथा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार श्री सुदर्शन सिंह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम तथा अलीगढ़ प्रवर्तन टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत हतीसा,नंगला सिंघी,नगला दया, खेड़ा बरामनी,अहवरानपुर,रुहेरी तथा थाना सासनी अंतर्गत नगला रत्ना,बरसे, सठिया, शाहपुर,हनुमान चौकी, मडराक आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी


की कार्यवाही की गई। । इसके अतिरिक्त अलीगढ़– आगरा मार्ग पर स्थित होटलों/ढाबों की सघन तलाशी लेते हुए संचालकों/होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए गए की अपने होटल परिसर में किसी को भी मदिरापान न करने दें। 

साथ ही अलीगढ़–आगरा मार्ग पर स्थित मडराक टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई।कहीं से किसी प्रकार के मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हुई।

कार्यवाही के दौरान श्री सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अलीगढ़ प्रभार, क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, ए एल मिश्रा, आ. नि. क्षेत्र 04 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे.




थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नं0-UP 86 AB 8674, चेचिंस नं0-  MBLHAW093KHJ15469 व इंजन नं0- HA10AGKHJ59318 बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि उसने मोटरसाइकिल दिनांक 23.05.2023 को हरी हॉस्पीटल, थाना सादाबाद क्षेत्र से चोरी की थी । 

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.